Bihar Police: ऐसे कैसे रुकेगा अपराध? बिहार पुलिस के सामने गिरफ्तार कैदी हुआ फरार, मुंह ताकते रह गए वर्दीधारी
Bihar Police: बिहार पुलिस के सामने से कैदी फरार हो गया। पुलिस कैदी को भागलपुर से गिरफ्तार कर ला रही थी वहीं सासाराम में कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Bihar Police: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। पुलिस एक मामले को सुलझाने में जुटी रहती है तब तक अपराधी नए वारदात को अंजाम दे देते हैं। पुलिस के क्राइम कंट्रोल को लेकर तमाम दावे तो फेल हो ही रहे हैं साथ ही अपराध को रोकने में भी पुलिस नाकाम रह रही है। आलम यह है कि बिहार पुलिस के कैद से कैदी फरार हो जा रहे हैं और पुलिस जवान कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल उठ रहा है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो आखिरी अपराध थमेगा कैसे?
दरअसल, ताजा मामला रोहतास जिले का है। जहां से एक बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कैदी रघुराज कुमार पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार, रघुराज कुमार को भागलपुर से गिरफ्तार कर लाया गया था और उसे काराकाट थाना से जेल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान, सासाराम के पास वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
वहीं पुलिस ने फरार कैदी की तलाश तेज कर दी है और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस एक बार फिर फरार गिरफ्तार कैदी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अभिरक्षा से कैदी के फरार होने के बाद पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
रोहतास से रंजन की रिपोर्ट