Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में 2 दिन में ढ़ाई करोड़ की शराब बरामद, अब सिवान में पुलिस ने लाल पानी से भरे ट्रक को पकड़ा, 3 गिरफ्तार
Bihar News: सिवान में अवैध शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ की लागत की शराब की खेप जब्त किया है। साथ ही 3 तस्करों को गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में कहने को तो शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके राज्य में धड़ल्ले से शराब की अवैध कारोबार जारी है। आए दिन शराब तस्कर प्रदेश में अवैध शराब की खेप लाने के लिए के लिए हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला सीवान का है। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने करोड़ों की शराब की खेप बरामद की है। दरअसल, सिवान में उत्पाद टीम और मुफस्सिल थाने की पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
करोड़ों की शराब बरामद
जानकारी अनुसार एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं ट्रक के चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर पटना उत्पाद टीम और मुफ्फसिल थाना की पुलिस टीम ने रेलवे ढाला के पास कार्रवाई की है।
उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पटना उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप बिहार में लाई जा रही है। इसके बाद उत्पाद टीम ने मुफस्सित थाने की पुलिस टीम के सहयोग से घेराबंदी कर एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। ट्रक के चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल टीम गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है कि आखिर शराब की खेप किसके द्वारा मंगाई गई थी और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी।
दो दिन में ढ़ाई करोड़ की शराब बरामद
गौरतलब हो कि बीते दिन भी नालंदा से शराब की खेप बरामद की गई थी। पटना मद्य निषेध विभाग की सूचना पर नूरसराय थाना पुलिस ने गिट्टी लोड दो हाइवा से शराब व बीयर खेप बरामद किया था। दोनों वाहनों पर गिट्टी में छिपाकर शराब व बीयर की कार्टन रखी गई थी। कुल 7990.23 लीटर शराब-बीयर बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही थी। मौके से दाे चालकों को गिरफ्तार किया गया था।
सीवान से परवेज महमूद की रिपोर्ट