VAISHALI - हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के जितन चौक पर अपराधों का दुस्साहस देखने को मिला है। जहां पर दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा घर में घुसकर सफाई करनेवाली महिला को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है । वहीं इसकी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुट गईऔर घायल महिला को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पानी मांगने के बहाने घर में घुसे बदमाश
बताया गया है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पहले घर के बाहर आवाज देकर बाहर बुलाया इसके बाद पीने के लिए पानी मांगा जैसे ही पानी लाने घर के अंदर युवक गया इसी दौरान सभी चार अपराधी घर के अंदर चले गए और अंदर से ही घर के दरवाजे को लॉक कर दिया और लूटपाट की घटना को घर में अंजाम देने लगे।
जिसका विरोध करने पर युवक को हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया गया जिसकी पहचान जिले के जंन्दाहा थाना क्षेत्र के रामपुर चकलाला निवासी संजय राय के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुआ हैं तो घर से भाग रही काम करने वाली महिला को गोली मार दी। जिसकी पहचान जिले के महुआ थाना क्षेत्र के गोविंद पुर सिंघाड़ा निवासी टेनी राय कि पत्नी सुलेखा देवी के रूप में हुआ है। बताया गया कि इस दौरान लुटेरों ने घर से लाखों रुपए के गहने भी लूट लिए और फरार हो गए।
मामले की सूचना के बाद पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के गर्दन में गोली लगने की बात कही जा रही है। फिलहाल, पुलिस लुटेरों की पहचान की कोशिशों में जुट गई है।
REPORT - RISHAV KUMAR