Bihar Police: पटना पुलिस पर हमला, शराब तस्करों को गिरफ्तार करने पहुंची थी टीम, परिजनों ने जमकर बरसाए ईंट-पत्थर

Bihar Police: पटना पुलिस पर हमला, शराब तस्करों को गिरफ्तार क

Bihar Police: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अपराधिक आम के साथ साथ खास लोगों को भी निशाना बना रहे हैं। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल करने की कोशिश कर रही है। पुलिस कार्रवाई के बीच कई जगहों से इन अपराधियों के द्वारा पुलिस पर हमले किए जाने की खबर सामने आती रहती है। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है। ताजा मामला राजधानी पटना का है। पटना पुलिस पर हमला हुआ है।   

मिली जानकारी अनुसार बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत चीना कोठी में मधनिषेध छापामारी के दौरान  शराब के नशे में तीन व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसे थाना लाने के दौरान उनके परिवार के लोगों के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को हिरासत से छुडाने का प्रयास की गई। इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस पर ईंट पत्थर चलाए। 

NIHER


Nsmch

इस घटना में पुलिस वाहन का शीशा टूट गया। हालांकि पुलिस ने उन आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई। बताया जा रहा है कि पुलिस  तीनों आरोपी को थाने में लाकर अल्कोहल की जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई कर रही है। घटना बीते रात की बताई जा रही है। पटना पुलिस शराब की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान पटना पुलिस पर हमला हुआ है। 

दरअसल, बिहार में 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके राज्य में धड़ल्ले से शराब के कारोबार जारी है। पुलिस लगातार इन अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। सभी जिलों में कार्रवाई कर शराब के अवैध कारोबारी को पकड़ने की कवायद जारी है। इसी कड़ी में पटना पुलिस ने तीन नशेड़ियों को दबोचा है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट