Bihar News: बिहार में पीले सोने के अवैध कारोबारी और माफिया का जाल फैला हुआ है। जिसकी कमर तोड़ने के लिए बिहार पुलिस लगातार गंगा के तटीय इलाकों में अपनी पहनी निगाह बनाई हुई है। पुलिस माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करती नजर आ रही। ताजा मामला पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के पीपा पुल का है।
जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने अवैध बालू खनन से जुड़े माफियाओं की सूचना मिली थी। जिसपर अमल करते हुए 27 सितंबर की रात्रि को टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसमें पीपा पुल के पास से 35 वर्षीय मुकेश कुमार सारण जिले के निवासी को पकड़ा गया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में इसके निशानदेही पर 2 देसी रायफल और 43 जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इस खनन माफियाओं मिली जानकारी पर आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस लगातार इन मामलों में कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अवैध बालू खनन मामले में 35 वर्षीय मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसके निशानदेही पर 2 देसी रायफल 43 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट