बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Police: राजधानी को 'क्राइम फ्री' बनाने में जुटे पटना एसएसपी, सुबह-सुबह पटना की सड़कों को निकले, लिया जायजा

Bihar Police: राजधानी को 'क्राइम फ्री' बनाने में जुटे पटना एसएसपी, सुबह-सुबह पटना की सड़कों को निकले, लिया जायजा

Bihar Police: बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। पुलिस क्राइम कंट्रोल करने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में अब पटना एसएसपी ने सड़कों पर उतर कर 'क्राइम फ्री' राजधानी बनाने का जिम्मा उठा लिया है। पटना एसएसपी लगातार राजधानी के सड़कों पर घूम घूमकर क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग के लिए जायजा ले रहे हैं। 

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा शनिवार को पटना की सड़कों पर पुलिस कर्मियों के कामों का जायजा लेते दिखें। पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा पटना शहरी क्षेत्र गर्दनीबाग, बेऊर, जक्कनपुर, गांधी मैदान, कोतवाली एवं ट्रैफिक थाना गांधी मैदान का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने मॉर्निंग पेट्रोलिंग की भी चेकिंग की गई।

पटना एसएसपी ने अटल पथ एवं गंगा पथ पर स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए लगाए गए पुलिस कर्मियों की भी चेकिंग की गई। साथ ही गाँधी मैदान ट्रैफिक थाना को भी अटल पथ और गंगा पथ पर नियमित गश्ती के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को पटना आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त हिदायत दी है।


बता दें कि, बिहार में बढ़ते घटनाओं को लेकर सीएम नीतीश ने गृह विभाग के साथ हाईलेवल मीटिंग की थी। सीएम नीतीश ने इस मीटिंग में पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी थी कि अपराध के साथ कोई भी लपरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। अपराध करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने अपराधिक मामलों को जल्द ही खत्म करने का भी आदेश दिया था। वहीं सीएम के आदेश के बाद बिहार के पुलिसकर्मी और पदाधिकारी एक्शन मोड में हैं।  

Editor's Picks