BIHAR CRIME NEWS: राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक डीएसपी अजय प्रताप सिंह को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.अजय प्रताप सिंह के साथ दो एजेंटों को भी पकड़ा है. यह गिरफ्तारी भारतीय केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा की गई है. इस मामले में पूर्व जनता दल यूनाइटेड के विधान परिषद सदस्य के बेटे से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई है. केस के आईओ अजय प्रताप सिंह थे.
गिरफ्तारी का मुख्य कारण रिश्वतखोरी है, जिसमें DSP ने कथित तौर पर किसी विशेष मामले में मदद करने के लिए पैसे मांगे थे. यह मामला तब प्रकाश में आया जब CBI को इस संदर्भ में सूचना मिली और उन्होंने तुरंत जांच शुरू की.
CBI ने पटना में इस मामले की जांच करते हुए DSP को रंगे हाथों पकड़ा. इसके साथ ही, दो अन्य एजेंटों को भी गिरफ्तार किया गया है जो इस भ्रष्टाचार में शामिल थे. NIAऔर सीबीआई ने जाल बिछाया जिसमें अजय प्रताप फंस गए और उन्हें रिश्वत लेते धर दबोचा गया.