बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

MADHEPURA CRIME : बीपीएससी शिक्षिका ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, यूपी की अयोध्या की थी निवासी

MADHEPURA CRIME : बीपीएससी शिक्षिका ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, यूपी की अयोध्या की थी निवासी

MADHEPURA : 10 महीने बिहार में बीपीएससी टीचर परीक्षा पास कर युवती ने शिक्षक की नौकरी हासिल की, अब उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। मामला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां बीते बुधवार को शिक्षिका की मौत की खबर सामने आई। मृतका की पहचान अयोध्या के कैंट थाना अंतर्गत मबूसराय देहात के शिवनगर कॉलोनी निवासी रामखेलावन सिंह चौहान की 31 वर्षीया पुत्री अदिति सिंह चौहान के रूप में हुई है। अदिति सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोका, मधेपुरा में शिक्षिका थीं. उन्होंने 23 नवंबर 2023 को यहां ज्वाइन किया था।

जानकारी के अनुसार, शिक्षिका अदिति सिंह दरभंगा निवासी एक अन्य शिक्षिका के साथ किराये पर एक फ्लैट में रहती थीं। इस फ्लैट का मुख्य दरवाजा एक था जबकि दोनों शिक्षिका अलग-अलग कमरे में रहती थीं। अदिति के साथ रहनेवाली शिक्षिका ने बताया कि मंगलवार की रात को दोनों ने साथ खाना खाया था। इस बीच अदिति के घर से उसकी बहन ने कई बार मेरे नंबर पर कॉल किया। ऐसा पहली बार हुआ था कि अदिति के घर से मुझे फोन आए. अदिति की बहन ने फोन पर कहा कि अदिति से बात करा दे। वो फोन नहीं रीसिव कर रही. अदिति अपने कमरे में सो रही थी. मैंने उन्हें बता दिया।

शिक्षिका ने बताया कि बुधवार को जितिया व्रत की छुट्टी होने पर अदिति सिंह चौहान व उनकी फ्लैट पार्टनर अपने-अपने कमरे में ही थीं। बुधवार को किसी काम से अदिति की सहेली मधेपुरा गयी थी। जब वो शाम में करीब 5 बजे वापस आयी तो फ्लैट का गेट अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो खिड़की से झांका। अंदर अदिति फंदे से लटकी हुई मिली।

अदिति के परिजन गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार, अदिति जिस फ्लैट में रहती थी उसके मालिक भी ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. घटना के दिन किसी काम से वो मधेपुरा गए थे।

इधर, पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतका के दोनों भाई शव लेने पहुंचे हैं. अदिति के दो फोन बरामद हुए जिसकी बैट्री डिस्चार्ज मिली।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं मौके पर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुपौल से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. घटनास्थल पर से सैंपल जुटाए गए. मौत की वजह अबतक सामने नहीं आ सकी है.


Editor's Picks