PATNACITY : राजधानी पटना में एक तरफ पुलिस ने त्योहारों से पहले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धड़पकड़ तेज कर दी है। वहीं दूसरी तरफ पटनासिटी में अपराध का ग्राफ थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को यहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है। जिसके बाद उसे इलाज़ के लिए अस्पताल लाया गया है।
मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज की है जहां अपराधियो ने एक युवक को गोली मार दी जिसके बाद आनन फानन में उसे इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ उसका इलाज़ किया जा रहा है।
हालाकि घटना के बाद से पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानबीन में लग गई है।जांचोपरांत ही स्पष्ट होगा कि घटना किन कारणों से घटित की गई है।