बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA CRIME : पटनासिटी में लूटपाट करते हुए चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल और अलमारी तोड़नेवाला रॉड भी बरामद

Patna police with arrested robbers

PATNACITY : सोमवार की देर रात करीब एक बजे मालसलामी थाना की गश्ती दल की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर चार अभियुक्तों को लूटपाट करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटे गए 50 हजार रुपए समेत अन्य सामानों की भी बरामदी की है।

  मामले में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि  पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश व पुलिस अधीक्षक, नगर पूर्वी, पटना  की  निगरानी में विशेष समकालीन अभियान के तहत मालसलामी थाना क्षेत्र में छापेमारी चल रही थी। इसी क्रम में रात करीब एक बजे  गश्ती पदाधिकारी से उन्हें सूचना मिली कि बाजार समिति मोड़ के पास पप्पू कुमार के ट्रांसपोर्ट वाले ऑफिस में कुछ अपराधी हथियार के बल पर घुसकर लूट-पाट कर रहें है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दलबल के साथ  घटनास्थल पर पहुंच गए। इससे पहले ही गश्ती दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट-पाट कर रहे घटना में शामिल दो अपराधी दीपक कुमार एवं बिट्टु कुमार को अन्य लोगों के सहयोग से पकड़ लिया। जबकि अन्य अपराधी हथियार लहराते हुए बाजार समिति की ओर फरार हो गये। 

लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाजार समिति की ओर भागे मुख्य अपराधी सन्नी कुमार को लोडेड आधुनिक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतुस, लूटे गए रुपए व एक  एंड्रायड मोबाइल के साथ पकड़ लिया। सन्नी कुमार के निशानदेही पर घटना में शामिल लाइनर अपराधी मिथलेश कुमार को एक एण्ड्रायड मोबाइल के साथ पकड़ा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में एक और अपराधी को शामिल होने की बात सामने आ रही है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले में मालसलामी थाना कांड संख्या-463/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

बरामदगी

एक आधुनिक पिस्टल, 7.65 KF लिखा हुआ पांच जिन्दा कारतुस, एक मैगजीन, दो एंड्रायड मोबाइल, एक BRO1BU-1945 रजिस्ट्रेशन नम्बर की मोटरसाइकिल, एक गोदरेज अलमीरा तोड़ने वाला लोहे का रॉड, 50,000 हजार रुपए नगद अभियुक्तों के पास से बरामदी की गई है।

घटना में गिरफ्तार 

मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला निवासी संजय कुमार के बेटे दीपक कुमार (22), चौक थाना क्षेत्र के हीरानन्द साह की गली निवासी विजय प्रसाद के 19 वर्षीय बेटे बिट्टु कुमार, मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज गंगा मंदिर के पास निवासी भगवान राय के 28 वर्षीय बेटे मिथलेश कुमार व चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज निवासी अरुण प्रसाद के 26 वर्षीय बेटा सन्नी कुमार शामिल है।

Editor's Picks