Maid Urinated In Glass: हाउस मेड की घिनौनी हरकत,बर्तनों में मिलाया टॉयलेट का पानी , व्यापारी परिवार सदमे में, भरोसे का कत्ल

Maid Urinated In Glass:एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिसने इंसानी रिश्तों और भरोसे पर सवाल खड़ा कर दिया है।,,,

Maid Urinated In Glass
हाउस मेड की घिनौनी हरकत- फोटो : social Media

Maid Urinated In Glass:एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिसने इंसानी रिश्तों और भरोसे पर सवाल खड़ा कर दिया है।बिजनौर नगर के एक नामचीन व्यापारी के घर काम करने वाली हाउस मेड की घिनौनी करतूत किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।वीडियो में साफ दिखाई देता है कि महिला पहले गिलास उठाती है और उसमें पेशाब करती है। इसके बाद वही गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेल देती है। यह दृश्य देखने के बाद पूरा परिवार सन्न रह गया। जिस नौकरानी को परिवार ने दस साल से अपने घर का हिस्सा मानकर रखा, उसने ही विश्वास का गला घोंट दिया।

व्यापारी परिवार ने बदनामी के डर से अपना नाम उजागर करने से इंकार कर दिया है। हालांकि, नगीना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को धारा 151 में चालान कर एसडीएम नगीना के सामने पेश किया। पूछताछ में महिला ने अपना अपराध स्वीकार किया और यहां तक कबूल किया कि वह पहले भी ऐसी हरकतें कर चुकी है।

परिवार का कहना है कि मेड का व्यवहार पिछले 5-6 महीनों से बदलने लगा था। इसी शक के चलते किचन में सीसीटीवी लगवाया गया और चंद दिनों में ही उसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई। व्यापारी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि हमें सबसे ज्यादा डर इस बात का है कि अगर हम इस मामले को ज्यादा आगे बढ़ाते हैं तो कहीं मेड उल्टे मेरे पति पर छेड़छाड़ या रेप का झूठा केस न डाल दे। दस साल तक वह हमारे बच्चों को खिलाती-पिलाती रही और आज वही हमें जहर पिलाने जैसा काम कर रही है। अब सोचते हैं किस पर भरोसा करें और किस पर नहीं।

पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार तोमर ने बताया कि व्यापारी परिवार ने जग हंसाई और बदनामी की आशंका जताते हुए कार्रवाई की गुजारिश की है। इसी कारण महिला का चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।

यह घटना सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए सोचने पर मजबूर करती है कि भरोसे के रिश्तों के पीछे छिपी सच्चाई कितनी खतरनाक हो सकती है।