CBI Raid: बिहार के इन पांच जिलों में जल्द होने वाली है CBI की छापेमारी, इस मामले में होगी बड़ी कार्रवाई

CBI Raid: बिहार में जल्द ही सीबीआई बड़ी कार्रवाई करने वाली है। सीबीआई इस मामले में बिहार के टॉप 5 जिलों में छापेमारी करने की तैयारी कर रही है। पढ़िए आगे....

CBI Raid
CBI Raid in bihar - फोटो : social media

CBI Raid: बिहार सहित देशभर में साइबर अपराध बढ़ते जा रहा है। साइबर अपराधी आम से लेकर खास तक को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में अब साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस मामले में अब सीबीआई की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान बिहार के संवेदनशील जिलों में छापेमारी की तैयारी की जा रीह है। जानकारी अनुसार डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी के खिलाफ सीबीआई "ऑपरेशन चक्र" चलाएगा। 

बिहार के 5 जिलों में होगी छापेमारी

दरअसल, देशभर में साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों को अंजाम देने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भी कमान संभाल ली है। एजेंसी ने "ऑपरेशन चक्र" नामक एक विशेष अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत पूरे देश में छापेमारी और जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बिहार के टॉप पांच संवेदनशील जिलों पटना, नालंदा, नवादा, जमुई और शेखपुरा में भी CBI की टीम कार्रवाई कर सकती है। खासतौर पर नालंदा और नवादा में छापेमारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

साइबर अपराधियों के खिलाफ "ऑपरेशन चक्र"

CBI सूत्रों ने बताया कि हाल ही में साइबर अपराधियों ने सिंगापुर के कई नागरिकों को निशाना बनाया था। जांच में सामने आया कि पीड़ितों के खातों से ठगी की रकम भारत में मौजूद एजेंटों के खातों में ट्रांसफर की गई। ये खाते मुख्य रूप से पटना, नालंदा और नवादा के विभिन्न बैंकों में पाए गए, जहां से रकम की निकासी भी की गई। ऑपरेशन चक्र के तहत अब तक चार बड़े साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Nsmch
NIHER

सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

सीबीआई को आशंका है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह हो सकता है, जिसने "डिजिटल अरेस्ट" जैसी नई तकनीकों का इस्तेमाल कर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है। एजेंसी की ओर से आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बता दें कि इन दिनों साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं।