Bihar Crime: इंटर की छात्रा से गैंगरेप, चार दरिंदे फरार, गांव में खौफ! हैवानियत की हदें पार
Bihar Crime: मानवता को झकझोर देने वाली एक और घटना सामने आई है.इंटर की एक छात्रा के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इस भयावह वारदात के बाद से न केवल गांव में दहशत का माहौल है, बल्कि पूरे जिले में न्याय की मांग को लेकर आक्रोश उबल रहा है.

Bihar Crime:छपरा में मानवता को झकझोर देने वाली एक और घटना सामने आई है. कोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम इंटर की एक छात्रा के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इस भयावह वारदात के बाद से न केवल गांव में दहशत का माहौल है, बल्कि पूरे जिले में न्याय की मांग को लेकर आक्रोश उबल रहा है.
घर लौट रही छात्रा को बनाया निशाना
पीड़िता के अनुसार, जब वह बुधवार शाम घर लौट रही थी, तभी घात लगाए बैठे चार दरिंदों ने उसे अकेला पाकर दबोच लिया. वे उसे जबरन खींचकर पास के एक बगीचे में ले गए और वहां बारी-बारी से उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
गांव में सनसनी, पुलिस पर दबाव
इस घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, चारों ओर आक्रोश और सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए, जिन्होंने इस बर्बरता पर गहरा रोष व्यक्त किया. सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई और तत्काल पीड़िता को महिला सिपाही की निगरानी में छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. उसकी मां भी उसके साथ थीं और मेडिकल जांच की प्रक्रिया जारी है.
पीड़िता ने खोली दरिंदों की पोल, पुलिस का एक्शन मोड ऑन
सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपियों को डर था कि छात्रा उनकी पहचान कर लेगी, इसलिए वे भाग निकले. हालांकि, पीड़िता ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपने परिजनों को चारों आरोपियों के नाम बताए. इन नामों के आधार पर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. छपरा के एसएसपी कुमार आशीष ने इस घटना को बेहद गंभीर करार देते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के जरिए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं ताकि सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.
न्याय की मांग में उबला गांव, सड़कों पर उतरने की चेतावनी
इस दर्दनाक घटना से आहत गांववाले और पीड़िता के परिजन न्याय की मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं. उनका कहना है कि अगर पुलिस ने जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. यह घटना न केवल एक मासूम छात्रा की अस्मिता पर हमला है, बल्कि यह पूरे समाज और कानून व्यवस्था के लिए एक कड़वी चेतावनी भी है कि अगर ऐसे दरिंदे खुले घूम रहे हैं, तो समाज सुरक्षित नहीं रह सकता.