Breaking:गज़ब! पटना में आईपीएस अधिकारी के सुरक्षा में तैनात सिपाही लड़की लेकर फरार

AI की मदद से प्रतीकात्मक चित्र - फोटो : NEWS4NATION
N4N डेस्क: इश्क नचाये जिसको यार वो फिर नाचे बीच बाज़ार यह महज एक कहावत नहीं वो हकीकत है जिसने पटना पुलिस को हलकान कर दिया है.दरअसल पटना जिला बल का एक आरक्षी जो एक आईपीएस अधिकारी के सुरक्षा दस्ते में तैनात है ने एक ऐसी करतूत कर दी है जिसको न तो पुलिस उगल पा रही है न निगल पा रही है. चुकी मामला खाकी और महादलित समाज से जुड़ा है स्थानीए थाना मामले में फुक फुक कर कदम रख रही है. वही घटना के बाद से पुलिस महकमे में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. बताया जा रहा ही की युवती और उक्त आरक्षी के बीच लम्बे समय से आशनाई चल रही थी.
खबर अपडेट हो रही है.