LATEST NEWS

hobby of old age: बुढ़ापे में गाड़ी सिखने का शौक पड़ा महंगा, गाड़ी के चपेट में आने से एक की मौत, एक की हालत गंभीर

hobby of old age:दरभंगा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां स्कॉर्पियो गाड़ी अनिंयत्रित हो गई। वहीं इस हादसे में गाड़ी के चपेट में आने से बुजुर्ग की दबकर मौत हो गई है। ...

hobby of old age
बुढ़ापे में गाड़ी सिखने का शौक पड़ा महंगा- फोटो : Reporter

hobby of old age: दरभंगा जिला कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां गाड़ी सीखने के दौरान एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।

भटियारिसराय में शनिवार सुबह 72 वर्षीय भंडारी अमरनाथ अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी (BR 07 BG 6978) लेकर गाड़ी चलाना सीख रहे थे। घर से कुछ दूरी पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े 57 वर्षीय छीतन साहनी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राधा देवी (पति स्व. विनय साह) भी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

छीतन साहनी के दामाद राजू साहनी ने बताया कि उनके ससुर चाय पीकर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले उनकी सास का भी निधन हो गया था और वे लोग सरछप्पी में जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

कोतवाली थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह 8-9 बजे सूचना मिली थी कि सड़क किनारे दो लोग बात कर रहे थे, तभी अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।यह घटना गाड़ी सीखने के दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

रिपोर्ट- वरुण कुमार

Editor's Picks