Darbhanga Crime:रामनवमी के प्रसाद को लेकर बवाल, तीन युवक को तलवार से काटा, एक की मौत

Darbhanga Crime:रामनवमी के प्रसाद को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों पर तलवार से हमला किया गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।

रामनवमी
प्रसाद को लेकर तलवारबाजी में एक की मौत- फोटो : social Media

Darbhanga Crime: दरभंगा के लालबाग मोहल्ला में रामनवमी के प्रसाद को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों पर तलवार से हमला किया गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात को हुई जब अभिषेक मंडल  अपने दोस्तों के साथ प्रसाद लेने गया था। वहां उनका विवाद बबलू मंडल सहित अन्य लोगों से हुआ, जिसके बाद हमलावरों ने तलवारों से उन पर हमला किया।

अभिषेक मंडल को गंभीर स्थिति में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके दो साथी, दीपू कुमार (20) और करण कुमार (22), भी इस हमले में घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है.

हमला रामनवमी के अवसर पर प्रसाद लेने के दौरान हुए विवाद के कारण हुआ। अभिषेक के पिता ने बताया कि उनके बेटे का बबलू मंडल से विवाद हुआ था, जिसके बाद बबलू और उसके साथियों ने अभिषेक और उसके दोस्तों पर तलवारों से हमला किया.

Nsmch

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.