Darbhanga Crime: दरभंगा में श्रद्धालुओं पर पथराव के बाद तनाव, इलाका छावनी में तब्दील,एसएसपी ने कहा-हालात सामान्य
Darbhanga Crime: दरभंगा में दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना कर लौट रही श्रद्धालुओं की भीड़ पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया।...

Darbhanga Crime: दरभंगा में तनाव की स्थिति तब उत्पन्न हो गई जब दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया। यह घटना 30 मार्च 2025 को बिहार के दरभंगा जिले के केवटगामा पंचायत के पछियारी रही गांव में हुई। श्रद्धालु नवरात्रि के पहले दिन कलश शोभायात्रा से लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस हमले से अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
पछियारी गांव में मो. अलाउद्दीन के छत पर कुछ लोग जमा थे, जिन्होंने शोभायात्रा के दौरान पथराव शुरू कर दिया। इस हमले से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस को सूचना मिलने पर कुशेश्वरस्थान, तिलकेश्वर और बिरौल थाना सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही कुशेश्वरस्थान थाना, तिलकेश्वर और बिरौल थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई। हालांकि, गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने कहा कि हालात सामान्य हैं, लेकिन सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें इससे पहले होली के दिन भी इसी गांव में दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। उस समय भी पुलिस ने आपसी सहमति से मामले को सुलझाने का प्रयास किया था, लेकिन हालिया पथराव की घटना ने फिर से तनाव उत्पन्न कर दिया है।बहरहाल दरभंगा में कलश शोभायात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।