Patna advocate murder - पटना में वकील की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, बेटी के प्रेमी ने रची साजिश, सुपारी किलरों ने दिया वारदात को अंजाम

Patna advocate murder - पटना में दो दिन पहले हुए वकील की हत्या केस में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हत्या का मास्टरमाइंड और दो शूटर्स भी शामिल हैं

Patna advocate murder - पटना में वकील की हत्या का पुलिस ने क
वकील की हत्या में बेटी का प्रेमी निकला मास्टमाइंड- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना का चर्चित वकील जितेंद्र मेहता हत्याकांड का 48 घंटे में पुलिस ने खुलासा  कर दिया है। पुलिस ने  मामले में दो शूटर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जहां पहले यह माना जा रहा था कि जमीन विवाद में वकील की हत्या हुई है। वहीं अब पुलिस ने इस  पूरे मामले में प्रेम प्रसंग का मामला  सामने आया है। जिसमें वकील जितेंद्र मेहता की बड़ी बेटी का प्रेमी ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस साजिश को लेकर पूरी जानकारी दी।

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जितेंद्र मेहता की बड़ी बेटी के प्रेमी सोनू नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध था। जितेंद्र मेहता इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे। इसके बाद भी दोनों ने 2022 में कोर्ट मैरेज कर लिया था लेकिन पिता फिर भी तैयार नहीं थे। सोनू पहले से शादी शुदा था और उसका बच्चा भी है। वह एसी रिपेयर करने का काम कर रहा था।

वहीं रिश्ते के विरोध के बाद सोनू ने जितेंद्र मेहता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उसका मानना था कि जब तक जीवित रहेंगे, उनका रिश्ता कभी आगे नही बढ़ेगा। सोनू के प्लान में दो लोगों आकाश और मो.अली ने सहयोग दिया। उन्होंने दो शूटरों की व्यवस्था की। आदित्य और निरंजन कुमार। जिनके साथ डेढ़ लाख में सौदा तय हुआ। इसमें एडवांस के तौर पर 10 हजार दिए गए। बाकि रकम काम होने के बाद दिया जाना था। 

प्लान के अनुसार जितेंद्र मेहता पर आदित्य ने गोली चलाई, जबकि निरंजन बाइक चला रहा था। पुलिस की कार्रवाई में वह हथियार भी जब्त किया गया है। जिससे गोली चलाई गई थी। साथ ही बाइक जब्त की गई है।

एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शूटरों का पुराना अपराधिक इतिहास, पुलिस छानबीन कर रही है। हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया कि अभी तक यह साबित नहीं हो सका है कि इस हत्याकांड में जितेंद्र मेहता की बड़ी बेटी शामिल थी या नहीं। इसको लेकर छानबीन की जा रही है। 

Report - anil kumar