LATEST NEWS

जहानाबाद में मटका फोड़ने के दौरान विवाद, पुलिस और पब्लिक में पथराव में पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल

बिहार में अब जहानाबाद में मटका फोड़ने के दौरान हंगामा हो गया. पुलिस और पब्लिक में झड़प के बाद पथराव शुरू हो गया. जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

जहानाबाद में मटका फोड़ने के दौरान विवाद, पुलिस और पब्लिक में पथराव में पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल
पुलिस और पब्लिक में पथराव में पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल- फोटो : Reporter

N4N डेस्क: बिहार के जहानाबाद में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के समीप होली के मौके पर मटका फोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुआ. पथराव जिसमें पुलिस ने बताया कि मटका फोड़ने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गया एक पक्ष का कहना था कि मटका फोड़ने में चीटिंग हुई है. इसी को लेकर दोनों पक्ष के लोग जब घर जा रहे थे. इसी बीच पत्थर बाजी शुरू हो गई. जिसमें कई लोगों को पत्थर से चोट आई है. वहीं पुलिस के भी कई जवानों को चोट आई हैं.जिन्हें जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इस मामले में जहानाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मटका फोड़ने में ही दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और उसके बाद एक दूसरे पर रोडबाजी और पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया है और इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.एसपी ने कहा कि पूरी घटना की तकनीकी जांच की जाएगी. घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने त्वरित कंट्रोल कर लिया. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घटना में शामिल सभी लोग को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. 


इलाके में कैंप कर रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी एसडीपीओ सहित सभी लोग इलाके में पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. दरअसल जहानाबाद के सदर अस्पताल के समीप हर साल मटका फोड़ने का कार्यक्रम किया जाता है. होली के अगले दिन होने वाले इस कार्यक्रम में काफी भीड़ होती है. मटके की ऊंचाई और सड़क पर मटका फोड़ने के कार्यक्रम को लेकर परेशानी हो रही थी. तब मटका फोड़ने के दौरान कुछ लोगों में विवाद हो गया. विवाद जारी था इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस और पब्लिक में भी झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद पब्लिक की ओर से भी पथराव किया गया. इस पथराव में पुलिस के एक जवान सहित कई लोग घायल हो गए हैं. 

जहानाबाद से रितेश कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks