Breaking : पटना में सरेराह महिला पर फायरिंग,ज़ख़्मी को अस्पताल भेजा गया

Breaking : पटना में सरेराह महिला पर फायरिंग,ज़ख़्मी को अस्पताल
पटना में सरेराह महिला पर फायरिंग- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: पटना जिले में पुलिस के तमाम दावो के उलट अपराधियों के दुस्साहस पर लगाम नहीं लग रहा है. इसी क्रम में अभी अभी जहानाबाद से ऑटो पर सवार रही एक महिला पर अपराधियों द्वारा सरेराह फायरिंग की घटना से अफरातफरी मच गई है. फायरिंग की यह घटना  जिले के पालीगंज अनुमंडल  के सिंगोड़ी थाने क्षेत्र के चंढोस मठिया गांव के पास पहले से ही घात लगाए कुछ अपराधियों ने टेम्पो से जा रही एक महिला पर गोली मारकर किया दिनदहाड़े जानलेवा मामला, महिला गम्भीर रूप से हुई जख्मी, इलाज के एम्स अस्पताल पटना में भर्ती किया गया।पुलिस इस घटना की जांच में जुटी.

वहीं दूसरी ओर पालीगंज डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त महिला शर्मिला देवी पर अपराधियों ने गोली मारकर कर जानलेवा मामला किया जिसमें महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गई. महिला का नाम शर्मिला देवी ग्राम टेनी, थाना- टाउन थाना ,जिला जहानाबाद है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है'

जानकारी के अनुसार पूछताछ के क्रम में महिला तथा उसके बेटे द्वारा बताया गया की जमीनी विवाद की वजह से उसके घर वाले ने इस घटना को अंजाम दिया है.उसी को लेकर रंजिश में यह घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है।


Reported by -Amlesh kumar Patna