PATNA - पटना में एक महीने पहले एटीएम में हुई लूट को लेकर पुलिस ने गिरोह में शामिल चार साइबर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लूट की घटना के बाद जांच के लिए टीम लगातार काम कर रही थी। जिसमें मुख्य सरगना को भी पकड़ने में कामयाबी मिली है। उन्होंने बताया कि चारों गिरफ्तार अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।
बता दें कि बीते 30 जनवरी को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित केनरा बैंक एटीएम से अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा लगभग 1 लाख 65 की ठगी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाने की 30 जनवरी को पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराया गया था ।घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एएसपी सदर 1 अतुल्य झा के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया।
इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी डॉ के रामदास ने बताया कि घटना के बाद घटना स्थल सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला गया जिसमे अपराधियों की पहचान की गई है लगातार इलेक्ट्रॉनिक और मानवीय सूचना पर निगरानी की जा रही थी इसी क्रम में ये अपराधकर्मी बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पुनः एक बार फिर चार चक्का वाहन से पहुंचे जहां पुलिस ने पहले से जाल बिछा रखा था । जिस दरम्यान पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।
ऐसे करते थे एटीएम में चोरी
इस गिरोह का मुख्य सरगना विकास कुमार फतेहपुर गया निवासी ,निखिल राज ,अरविंद कुमार और नंदन कुमार ये तीनों नवादा जिले के रहने वाले हैं। अपराधियों के पास से 8 अलग अलग एटीम कार्ड ,,बैंक खाते ,जमीनी कागजात और कैश हजारों रुपए बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नंदन कुमार चार चक्का का मालिक घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर गाड़ी लेकर खड़ा रहता था।विकास एटीम सेंटर के बाहर खड़ा रहकर आहे जाने वाले पर निगाह रखने का काम करता है निखिल और नंदन एटीम सेंटर में जाने वाले ग्राहकों को झांसा देकर उनके एटीम का पासवर्ड देखकर एटीम चेंज कर लेता था बाद में दूसरे जगह से पीड़ितों के बदले गए एटीम से रुपए की निकासी कर फरार हो जाते थे ।
पूर्वी एसपी ने कहा कि पूछताछ में पकड़ में आए सभी शातिर साइबर अपराधियों ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र में 10 घटनाओं को अंजाम देने की घटना को स्वीकारा है वही विकाश इस गिरोह का मुख्य सरगना है जिसपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं अन्य गिरफ्तार अपराधियों का भी पुलिस इतिहास खंगाल रही है। बहरहाल पुलिस अब इनके द्वारा अर्जित समाप्ति का ब्यौरा हासिल कर समाप्ति जब्त करने की जांच में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट