Bihar Crime: फिर सामूहिक दुष्कर्म,एक हफ्ते में गैंगरेप की तीसरी वारदात, आखिर कब थमेगा हैवानियत का सिलसिला?

Bihar Crime:धर्म की सरजमीं गया एक बार फिर जुर्म की गिरफ्त में है। कुछ के भीतर ज़िले में तीसरी बार गैंगरेप की खौफनाक वारदात ने सबको हिला दिया है।

 gang rape
हैवानियत का सिलसिला जारी! फिर सामूहिक दुष्कर्म- फोटो : social Media

Bihar Crime: धर्म की सरजमीं गया एक बार फिर जुर्म की गिरफ्त में है। कुछ  के भीतर ज़िले में तीसरी बार गैंगरेप की खौफनाक वारदात ने सबको हिला दिया है। अभी होमगार्ड अभ्यर्थी और दो नाबालिगों के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म के ज़ख्म ताज़ा ही थे कि मंगलवार को फिर दरिंदों ने एक और मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला।

ताज़ा मामला गया के मऊ थाना क्षेत्र का है जहां सोमवार देर रात बदमाशों ने एक दलित नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया। परिजनों के मुताबिक, रात में घर से निकली नाबालिग को गांव के ही दो मनचलों ने जबरन खेत में खींच लिया और अपनी हैवानियत का मुज़ाहिरा किया। वारदात के बाद बदहवास पीड़िता जैसे-तैसे घर पहुंची और अपने घरवालों को आपबीती सुनाई। पीड़िता ने एक आरोपी को पहचान लिया है जबकि दूसरा अभी उसकी पहचान से परे है।

परिजनों की शिकायत पर मऊ थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुजरिमों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही गुनहगार सलाखों के पीछे होंगे।

स शर्मनाक वाकये ने गया में बेटियों की हिफाज़त पर सवालिया निशान लगा दिया है। मुकामी बाशिंदे दहशत में हैं और पूछ रहे हैं कि आख़िर कब तक बेखौफ दरिंदे ऐसी वारदातों को अंजाम देते रहेंगे? क्या हुकूमत और इंतेज़ामिया इन अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम है? इस तरह की वारदातों से समाज में आक्रोश और भय का माहौल है, और आवाम इंसाफ की गुहार लगा रही है।