Bihar Crime: महिला की गोली मारकर हत्या, घर से बाजार के लिए निकली थी महिला, सुनसान जगह पर मिला शव

Bihar Crime: सुबह की उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक महिला का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा।

Gaya Woman Shot Dead
महिला की गोली मारकर हत्या- फोटो : reporter

Bihar Crime: गयाजी के अतरी थाना क्षेत्र के सीढ़ पंचायत में  सुबह की उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक महिला का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। महिला की पहचान सीढ़ गांव निवासी श्याम ठाकुर की 30 वर्षीय पत्नी के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या पीठ में गोली मारकर की गई है। घटना टेउसा मानपुर मुख्य मार्ग से सीढ़ गांव जाने वाले एक सुनसान रास्ते की है। बताया जा रहा है कि मृतका मंगलवार शाम टेउसा बाजार गई हुई थी और देर रात घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अतरी थाना और स्थानीय पुलिस अधिकारी पहुँचे और जांच शुरू कर दी।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतका अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गई है। पूरे गांव में घटना को लेकर शोक और डर का माहौल है। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार