Bihar Crime: गोपालगंज में संपत्ति विवाद बना खूनी खेल! सगे भाई ने ही कराई सुपारी किलिंग की साजिश, पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर मामले का किया खुलासा
Bihar Crime: गोपालगंज में सिवान के युवक पर फायरिंग के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि संपत्ति विवाद में युवक के भाई ने ही दो लाख रुपये में सुपारी देकर हमला करवाया।

Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज में बीते 15 मई को सिवान जिले के युवक पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा जान मारने की नियत से की गई फायरिंग मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सुलझा दिया। इस दौरान पुलिस ने सनसनी खुलासा किया है। बताया गया कि संपत्ति विवाद में भाई ने ही दो लाख रुपये की सुपारी देकर कमरे आलम उर्फ सोनू पर गोली चलवायी थी, यह खुलासा सदर एसडीपीओ प्रांजल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।
सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ गांव के कमरे आलम उर्फ सोनू का अपने भाई से संपति को लेकर विवाद चल रहा था, इसी विवाद को लेकर सोनू के भाई ने शमीम आलम और मुराद आलम को दो लाख रुपये की सुपारी देकर सोनू को रास्ते से हटाने की साजिश रची। साजिश के तहत 15 मई को नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 22 के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सोनू पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग के दौरान वह किसी तरह से बच गया।
एसपी अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में एसआईटी का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया, गठित टीम ने एक आरोपी शमीम आलम को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार शमीम से जब पुलिस ने पूछताछ की तो सारी कहानी खुल कर सामने आ गई, शमीम ने पुलिस को बताया कि मैंने व मुराद आलम ने सुपारी ली थी और राजिक हसन उर्फ गुड्डा ने गोली चलाई थी। पुलिस ने शमीम के बाद शूटर राजिक हसन उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार किया।
देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
राजिक हसन की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए गए देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। वही घटना में शामिल मुराद आलम, लाइनर की भूमिका में रहे अनुज पाण्डेय और सहयोगी गुलाब हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सिवान जिले के युवक पर फायरिंग मामले में पुलिस ने शूटर सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में शमीम आलम, गुलाब हुसैन, अनुज पाण्डेय, राजिक हुसैन उर्फ गुड्डा और मुराद आलम शामिल हैं हैं। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद गुलाब, शमीम और राजिक हुसैन उर्फ गुड्डा पर मांझागढ़ थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
Reporter: NAMO NARAYAN MISHRA (GOPALGANJ)