गोपालगंज में भिड़े दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, महिला समेत 8 घायल, 13 गिरफ्तार

साइकिल और बाइक की मामूली टक्कर विवाद का कारण बन गई और देखते ही देखते यह झगड़े और मारपीट में बदल गया। इस घटना में दोनों पक्षों से महिला समेत आठ लोग घायल हुए हैं....

Gopalganj fierce fighting between two parties
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट- फोटो : reporter

Bihar Crime: गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र के मठिया काली स्थान के पास साइकिल और बाइक की मामूली टक्कर विवाद का कारण बन गई और देखते ही देखते यह झगड़े और मारपीट में बदल गया। इस घटना में दोनों पक्षों से महिला समेत आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार व्यक्ति पेंटिंग का काम कर घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक उसकी साइकिल में टकरा गई। साइकिल सवार ने विरोध किया और पूछताछ की, तो बाइक सवार ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और झगड़ा फैल गया।

घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ प्रांजल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। उन्होंने बताया कि झगड़े में शामिल तेरह लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है।

एसडीपीओ ने कहा, “साइकिल और बाइक की मामूली टक्कर ने विवाद को हिंसक रूप दे दिया। दोनों पक्षों से महिला समेत आठ लोग घायल हुए हैं। पुलिस समय रहते हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लाई। हालात फिलहाल पूरी तरह सामान्य हैं।”

अधिकारियों ने यह भी कहा कि इलाके में कड़ी निगरानी और पुलिस कैंप स्थापित किया गया है ताकि आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा