Bihar Crime:दिनदहाड़े लूट से थर्राया इलाका, ज्वेलरी शॉप में 12 लाख की डकैती, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी

Gopalganj Robbery

Bihar Crime: दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में बदमाशों ने हथियारों के बल पर भीषण लूटपाट को अंजाम दिया। इस वारदात ने न केवल पुलिस प्रशासन को हिलाकर रख दिया है, बल्कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।गोपालगंज ज़िले के मांझा थाना क्षेत्र के धरमपरसा बाजार में अपराधियों ने आतंक मचाया है।

जानकारी के अनुसार, तीन मोटरसाइकिलों पर सवार करीब 5 से 7 की संख्या में आए अपराधी धरमपरसा बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में दाखिल हुए। दुकानदार को हथियार दिखाकर उन्होंने करीब 10 से 12 लाख रुपये के गहनों की लूट की। भागने के दौरान अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की, जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

लूट की खबर आग की तरह फैली और स्थानीय दुकानदारों ने तत्काल अपनी दुकानें बंद कर दीं। कई लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते देखे गए। बाजार क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। मांझा थाना पुलिस के साथ-साथ सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार और सिवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया।नाकेबंदी कर दी गई है और चारों ओर छापेमारी जारी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

डीआईजी निलेश कुमार ने कहा कि हमारे पास जो इनपुट्स हैं, उसके मुताबिक तीन बाइक पर सवार 5 से 7 अपराधियों ने इस लूट को अंजाम दिया है। लगभग 10 से 12 लाख रुपये की ज्वेलरी लूटी गई है। भागने के दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग की थी। हमने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्रा