Bihar crime:युवक की पीट-पीटकर हत्या, छेड़खानी या बकाया का बहाना? मौत के पीछे की क्या है साजिश, जानिए
Bihar crime: एक युवक को ग्रामीणों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।...

Bihar crime: वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। चांदपुरा सलखन्नी गांव में एक युवक को ग्रामीणों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मनीष पासवान के रूप में हुई है, जो गोपालपुर गांव का निवासी था।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, युवक पर चोरी और छेड़खानी का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद उसे पकड़कर भीड़ ने जमकर पीटा। वहीं, मनीष के परिजनों की माने तो कहानी कुछ और ही है। उनके अनुसार, आरोपियों ने उसे फोन कर बकाया पैसे लौटाने के बहाने बुलाया और फिर पहले से रची गई साज़िश के तहत मौत के घाट उतार दिया।घटना की सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस फिलहाल हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच की जा रही है कि हत्या का कारण वाकई चोरी और छेड़खानी का आरोप था, या इसके पीछे कोई पुराना रंजिश या साजिशन बुलाकर मर्डर किया गया है। वहीं मृतक के भाई ने बताया कि मनीष को कॉल कर गांव बुलाया गया था। कहा गया था कि कुछ बकाया पैसे देने हैं। लेकिन जैसे ही वह पहुंचा, उसे चारों ओर से घेरकर बुरी तरह पीटा गया। इतनी बुरी तरह पीटा कि वो दम तोड़ गया।
यह मामला एक बार फिर भीड़तंत्र की हिंसा और साजिशन हत्या के बीच की पतली रेखा को चुनौती देता है। पुलिस के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि मनीष की मौत के पीछे सामाजिक न्याय का उन्मादी चेहरा था, या सोची-समझी साजिश?अब सबकी निगाहें पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो बताएगी कि यह हत्या इंसाफ के नाम पर कत्ल थी या इंतेकाम की खतरनाक चाल।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार