LATEST NEWS

Crime In Hajipur: हाजीपुर में जन्मदिन भोज के निमंत्रण को लेकर खूनी संघर्ष, चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल

Crime In Hajipur: हाजीपुर में जन्मदिन भोज के निमंत्रण को लेकर खूनी संघर्ष मे चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।...

birthday feast violence
भोज के निमंत्रण को लेकर खूनी संघर्ष- फोटो : Reporter

Crime In Hajipur: हाजीपुर, कटहरा थाना क्षेत्र के चपेठ गांव में एक जन्मदिन भोज के निमंत्रण को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक पक्ष की चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। चपेठ गांव निवासी स्व. फकुदार महतो के घर में उनके बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इस अवसर पर उन्होंने अपने रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था, लेकिन उनके पट्टीदार रंजीत महतो और उनके परिवार को किसी विवाद के चलते सामाजिक भोज से बहिष्कृत कर दिया गया था, जिसके कारण उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया था।

निमंत्रण नहीं मिलने से नाराज रंजीत महतो, भूषण महतो और उनके साथियों ने फकुदार महतो के घर पर चढ़ाई कर दी और महिलाओं के साथ मारपीट की, जिसमें चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी चेहराकलां में भर्ती कराया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर कटहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घायलों के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में रंजीत महतो और उनके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस लगभग दो घंटे बाद मौके पर पहुंची।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार


Editor's Picks