Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने मांगी कर्ज की भीख! छीछालेदर के बाद पलटा,भारत ने लिया चुटकी, कहा- 'ये कोई भीख मांगने का तरीका है?'
करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की आर्थिक हालत इतनी पतली हो गई है कि उसने खुले तौर पर वर्ल्ड बैंक से कर्ज की भीख मांगी है। लेकिन इस शर्मनाक हरकत पर भारत के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने तंज कसते हुए ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान की और फजीहत हो गई।

Operation Sindoor:भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। पहले आतंकवादी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया गया, फिर पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को तहस-नहस कर दिया गया। इस करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की आर्थिक हालत इतनी पतली हो गई है कि उसने खुले तौर पर वर्ल्ड बैंक से कर्ज की भीख मांगी है। लेकिन इस शर्मनाक हरकत पर भारत के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने तंज कसते हुए ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान की और फजीहत हो गई। अब पाकिस्तान का दावा है कि उसका 'एक्स' अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन क्या यह सच है, या हार के बाद की बौखलाहट? आइए, इस सनसनीखेज घटनाक्रम को विस्तार से समझते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के लिए 'करारा झटका'
अप्रैल 2022 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हुई थी, के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भी नष्ट कर दिया, जिससे पाकिस्तानी सेना की रीढ़ टूट गई। इस हमले ने न केवल पाकिस्तान की सैन्य ताकत को कमजोर किया, बल्कि उसकी अर्थव्यवस्था को भी गहरे संकट में डाल दिया।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की 'जुगुलर वेन' (जीवन रेखा) करार देते हुए भारत को 'पूर्ण सैन्य शक्ति' से जवाब देने की धमकी दी थी। लेकिन भारत के इस सटीक और विध्वंसकारी हमले ने उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी। अब पाकिस्तान न केवल सैन्य मोर्चे पर हारा है, बल्कि आर्थिक रूप से भी पूरी तरह टूट चुका है।
वायरल ट्वीट: कर्ज की भीख और पाकिस्तान की बेइज्जती
9 मई, 2025 को पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के प्रभाग (Economic Affairs Division) के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से एक ट्वीट किया गया, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया। इस ट्वीट में वर्ल्ड बैंक को टैग करते हुए लिखा गया:
“पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन देश द्वारा भारी नुकसान पहुंचाए जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों से और भी ज्यादा कर्जे की अपील की है। बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच हम अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं।”
इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया। पाकिस्तान की इस 'भीख मांगने' वाली हरकत पर न केवल आम लोग हैरान थे, बल्कि भारत ने भी इस पर करारा तंज कसा। भारत के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए एक बॉलीवुड फिल्म की तस्वीर के साथ लिखा: 'ये कोई भीख मांगने का तरीका है?' इस जवाब ने पाकिस्तान की शर्मिंदगी को और बढ़ा दिया, और सोशल मीडिया पर भारत की इस चुटकी की खूब तारीफ हुई।
पाकिस्तान का बचाव: 'अकाउंट हैक' का बहाना
जब यह ट्वीट वायरल हो गया और पाकिस्तान की फजीहत होने लगी, तो पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सफाई देते हुए दावा किया कि आर्थिक मामलों के प्रभाग का 'एक्स' अकाउंट हैक कर लिया गया था। लेकिन इस दावे पर यकीन करना मुश्किल है। कई विशेषज्ञों और सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह ट्वीट पाकिस्तान की हताशा और आर्थिक तंगी का सबूत है, और 'हैकिंग' का बहाना केवल अपनी इज्जत बचाने की कोशिश है।
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही गहरे संकट में है। विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से बार-बार कर्ज लेने की उसकी आदत कोई नई बात नहीं है। हाल ही में, विश्व बैंक ने पाकिस्तान को आर्थिक चुनौतियों से उबरने के लिए 20 बिलियन डॉलर के सहायता पैकेज को मंजूरी दी थी। इसके अलावा, IMF के साथ पाकिस्तान का 7 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज और 1.3 बिलियन डॉलर का जलवायु सहनशीलता ऋण भी चर्चा में है।
लेकिन भारत ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। भारत ने IMF और विश्व बैंक से पाकिस्तान को दिए जाने वाले कर्ज की समीक्षा करने की मांग की है, यह तर्क देते हुए कि पाकिस्तान इन फंड्स का दुरुपयोग आतंकवाद को बढ़ावा देने और सैन्य खर्चों के लिए कर सकता है। भारत के इस कदम ने पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब पाकिस्तान के कर्ज अनुरोधों पर सवाल उठा रहा है।