Bihar Crime: नौकरी के झांसे में जाल, डॉक्टर बना हैवान, कमरे में कैद कर युवती से की दरिंदगी, कपड़े फाड़कर फेंका नाले में
Bihar Crime: खौफनाक रात ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। डॉक्टर की सफेद कोट के पीछे छुपा दरिंदा जब बेनकाब हुआ, तो पूरा इलाका सन्न रह गया।

Bihar Crime: खौफनाक रात ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। डॉक्टर की सफेद कोट के पीछे छुपा दरिंदा जब बेनकाब हुआ, तो पूरा इलाका सन्न रह गया। मामला वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र का है, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतीपुर में तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुनील कुमार पर मध्य प्रदेश की युवती से दुष्कर्म की कोशिश और मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता और आरोपी की पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी, जिसके बाद आरोपी डॉक्टर ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती को लालगंज बुलाया और रेफरल अस्पताल के पास अपने किराए के कमरे में ठहरा लिया।
शनिवार की देर रात, डॉक्टर ने नशे में धुत होकर हवस की सारी हदें पार कर दीं। जैसे ही लड़की ने विरोध किया, आरोपी आगबबूला हो गया। कपड़े फाड़ डाले, पीट-पीटकर एक दांत तोड़ दिया और उसके दो मोबाइल तोड़कर ज़मीन पर पटक दिए। युवती का बैग कमरे से बाहर नाले में फेंक दिया गया।
हिम्मत की मिसाल बनी युवती किसी तरह अधनंगी हालत में कमरे से जान बचाकर बाहर भागी और रेफरल अस्पताल के सामने मदद के लिए चिल्लाने लगी। आवाज़ सुनकर आसपास के दुकानदार और लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने पहले गमछा और फिर कपड़े देकर उसे ढांपा। पीड़िता ने लोगों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई।डायल 112 और स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे में सोए आरोपी डॉक्टर को जगाने की कोशिश की। दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से दाखिल होकर पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और दोनों को हिरासत में ले लिया।
थाने में डॉक्टर की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें शराब के नशे की पुष्टि हुई। रविवार सुबह तक यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई, और अस्पताल परिसर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई।लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग के बाद का है, लेकिन आरोपी की करतूत नशे और हवस से लिपटी है। लड़की ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है।