Fake wife:वारिस के हक पर हुस्न बानो का खेल, फर्जी पत्नी बनाकर साजिया बानो की संपत्ति हड़पी

Fake wife: युवती की शादी कासगंज में हुई थी और वह अपने पिता की अकेली संतान है। पिता की मौत के बाद युवती को संपत्ति का एकमात्र वारिस होना था, लेकिन उसके चाचा और बुआओं ने मिलकर फर्जीवाड़ा कर डाला।उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक युवती के साथ धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
आरोप है कि परिवार के लोगों ने किसी अज्ञात महिला को युवती के पिता की पत्नी बताकर न सिर्फ पहचान गढ़ी बल्कि उसके नाम पर फर्जी बैनामा और रजिस्ट्री करा दी। इतना ही नहीं, मकान का दाखिला खारिज भी करा लिया गया।
यह मामला तब उजागर हुआ जब दाखिला खारिज होने के बाद युवती को पूरे खेल की जानकारी मिली। पीड़िता साजिया बानो पुत्री जाने आलम निवासी लाल फाटक, अहरौली नगला सैय्यद (कासगंज) ने सबसे पहले थाना दक्षिण में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आख़िरकार युवती ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना दक्षिण पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
साजिया बानो का आरोप है कि उसके पिता का मकान मोहल्ला शीतल खां में है, लेकिन लालच में आकर चाचा-बुआओं ने किसी महिला को हुस्न बानो पत्नी जाने आलम के नाम से पेश कर मकान को हड़पने की साजिश रची।
फिलहाल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले ने फिर से सवाल खड़ा किया है कि परिवारिक विवादों और संपत्ति के मामलों में किस तरह फर्जी कागजात और रिश्ते बनाकर धोखाधड़ी की जाती है।