पत्नी की हत्याकर शव को ड्रम में बंद कर दफनाया, नाजायज संबंधों ने किया रिश्तों का किया कत्ल

N4N Desk - चेन्नई, तमिलनाडु में पुलिस ने बुधवार को 30 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 14 अगस्त को अपनी 26 वर्षीय पत्नी प्रिया की हत्या करने की बात कबूल की है, जिसका शव तिरुवल्लूर जिले में एक कब्रिस्तान के पास ड्रम में बंद करके दफनाया हुआ मिला था।
तिरुवल्लूर जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सिलम्बरासन के रूप में हुई है। पूछताछ में सिलम्बरासन ने स्वीकार किया कि उसने गला घोंटकर अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसके शव को घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर फेंक दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया।
एसपी शुक्ला के अनुसार, हत्या का कारण वैवाहिक विवाद था। आरोपी सिलम्बरासन को शक था कि उसकी पत्नी प्रिया के कई अफेयर्स थे, जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। यह शक ही हत्या की मुख्य वजह बना।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रिया के पिता श्रीनिवासन ने अरम्बक्कम पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उन्हें अपनी बेटी से संपर्क न हो पाने पर किसी अनहोनी का संदेह हुआ। पुलिस ने यह भी बताया कि लापता होने से ठीक पहले, प्रिया अपने माता-पिता के घर गई थी और उनसे अपने पति से अलग होने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन परिवार ने उसे समझा-बुझाकर वापस सिलम्बरासन के पास भेज दिया था।