LATEST NEWS

Crime In Gopalganj: गोपालगंज में जुड़वा बहनों की हत्या, खेत में मिली लाश, मुंह और नाक में भरी थी मिट्टी

गोपालगंज में सरसों के खेत से दो जुड़वा बहनों के शव मिले हैं। ये दोनों बच्चियां स्कूल गई थीं, लेकिन काफी समय तक घर नहीं लौटीं। इसके बाद उनके परिवार ने उनकी तलाश शुरू की।...

 murder of twin sisters
जुड़वा बहनों की हत्या- फोटो : social Media

Crime In Gopalganj: गोपालगंज जिले में थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव में दो जुड़वा बहनों की हत्या की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ये दोनों बच्चियाँ, जिनकी उम्र छह वर्ष थी, सोमवार को स्कूल पढ़ने गई थीं लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। जब परिवार ने उनकी खोजबीन शुरू की, तो उनका शव पास के एक खेत में मिला।

पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि दोनों बच्चियों के मुंह और नाक में मिट्टी भरी हुई थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि उनकी हत्या की गई है। शवों को गला दबाकर मारे जाने का संदेह जताया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थावे थाना प्रभारी हरेराम कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।

गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल  का गठन किया है ताकि इस दोहरे हत्याकांड का जल्द ही खुलासा किया जा सके।इस घटना ने मृतक बच्चियों के परिवार में गम और आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हत्या में शामिल आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

दो जुड़वा बहनों ऋषि और ऋषिका की हत्या गला दबाकर की गई थी, उनके मुंह और नाक में मिट्टी भरी हुई थी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और SIT गठित कर दी गई है।


Editor's Picks