Bihar Crime -मुजफ्फरपुर में सरेशाम अपराधियों ने गैस एजेंसी के संचालक को मारी गोली, हालत नाजुक, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar Crime - मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने गैस एजेंसी संचालक को गोली मार दी है। जिसके बाद उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गैस एजेंसी संचालक को मारी गोली- फोटो : मणि भूषण शर्मा
Muzaffarpur - बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने सरेशाम अभिनव गैस एजेंसी के संचालक को गोलियों से छलनी कर दिया है। घायल का नाम धीरज कुमार शाही बताया गया है। फिलहाल, धीरज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना करजा थाना के बड़कागांव की है। जहां शनिवार शाम अज्ञात अपराधियों ने धीरज पर गोलियां बरसाई। जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी वहां से भागने में कामयाब हो गए। जिसके बाद धीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने धीरज से लूटपाट की कोशिश की थी, धीरज ने इसका विरोध करने की कोशिश की।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामलेे की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट - मणि भूूषण शर्मा