honor killing - प्यार करने की मिली सजा, प्रेमिका के पिता ने धोखे से बुलाकर युवक को पीटकर मार डाला, परिवार में मचा हड़कंप

honor killing - प्यार करने पर युवक को अपनी गंवानी पड़ी. प्रेमिका के पिता ने समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए उसकी हत्या कर दी।

honor killing - प्यार करने की मिली सजा, प्रेमिका के पिता ने
प्रेमी युवक की हत्या- फोटो : अंकित झा

Purnia - पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के अमारी गांव में प्रेम प्रसंग के विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नवीन पासवान के 21 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार के रूप में हुई है, जो राजघाट गैरेल का निवासी था।

रिशु कुमार का अमारी गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने ही रिशु को बुधवार की सुबह करीब 9 बजे फोन कर बुलाया था। जब रिशु युवती के घर के सामने पहुंचा, तो युवती के पिता प्रकाश सहनी और उसके सहयोगियों ने घात लगाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। 

आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से रिशु को बुरी तरह पीटा और उसके घर फोन कर धमकी भी दी।गंभीर रूप से घायल रिशु को पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।धमदाहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बुधवार को ही टीम मौके पर भेजी थी और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है ।

Report – ankit kumar jha