Bihar Crime - बहन के प्रेम प्रसंग में भाई की हत्या, चाकू से गोदा, परिजनों का हंगामा, प्रेमी समेत सभी आरोपी फरार

Vaishali - वैशाली के दुबहा गांव में एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी तारा देवी और उसके प्रेमी के चचेरे भाई मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया है। प्रेमी राकेश कुमार यादव फरार है।
बच्चों को छत पर सुलाया, कमरे में साजिश को अंजाम दिया
तारा देवी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी और उसके चचेरे भाई के साथ मिलकर पति राजू पासवान का गला दबाकर हत्या की। वारदात से पहले उसने अपने दो बेटों को छत पर सुला दिया था। बच्चों को कहा था कि उनके पिता नशे में हैं, इसलिए नीचे न आएं।
नदी में फेंका शव
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक सफेद कार में लादकर करीब 20 किलोमीटर दूर बिदुपुर थाना क्षेत्र की पकौली गंगा नदी में फेंक दिया। 14 जुलाई 2025 को पुलिस को वहां से एक अज्ञात शव मिला। सदर अस्पताल हाजीपुर में पोस्टमार्टम के बाद बिदुपुर थाने में यूडी केस नंबर 18/25 दर्ज किया गया।
सीसीटीवी में दिखी कार
पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद कार दिखी, जिसमें एक महिला बैठी थी और एक व्यक्ति उतरता हुआ नजर आया। महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हुई इस हत्या के मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
Report - Rishav kumar