Bihar Crime: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नाइजीरियन नागरिक की घुसपैठ नाकाम, 12 साल बाद पकड़ में आया घुसपैठिया

Bihar Crime: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विदेशी घुसपैठिए और हवाला कारोबारियों पर एसएसबी की की ओर से कड़ी नजर रखी जाती है। इसी दौरान भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश करने के दौरान नाइजीरियन नागरिक को एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया।...

nfiltration of Nigerian citizen failed on Indo Nepal border
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नाइजीरियन नागरिक की घुसपैठ नाकाम- फोटो : reporter

Bihar Crime:  इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विदेशी घुसपैठिए और हवाला कारोबारियों पर एसएसबी की की ओर से कड़ी नजर रखी जाती है। इसी दौरान भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश करने के दौरान नाइजीरियन नागरिक को एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया।

मोतिहारी में हरैया थाना पुलिस ने इंडो-नेपाल रक्सौल बॉर्डर पर एक नाइजीरियन नागरिक को भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम यूचे जोसेफ ओकोये बताया गया है।

जांच में सामने आया कि यूचे जोसेफ ओकोये “Republic of Cote d’Ivoire” का फर्जी पासपोर्ट लेकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। उसे रोककर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यूचे जोसेफ ओकोये 2012 में पहली बार भारत आया था।15 अप्रैल 2012 को मुंबई एयरपोर्ट से मेडिकल वीजा लेकर भारत में प्रवेश किया।इसके बाद बिना वीजा और पासपोर्ट के 12 साल तक मुंबई में छिपकर रहा।

हाल ही में यूचे जोसेफ ओकोये नेपाल के रक्सौल बॉर्डर से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, तभी हरैया थाना पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ घुसपैठ और फर्जी पासपोर्ट के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार