पटना में कुएं में मिला इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर का शव, पत्नी का दावा- रात एक बजे फोन कर पति ने कहा था एक्सीडेंट हो गया

पटना में एक इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर का शव कुएं में मिला है. दावा किया जा रहा है कि पत्नी को रात एक बजे फोन कर कहा था कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है.

पटना में कुएं में मिला इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर का शव, पत्

Patna Crime News: राजधानी पटना से  लापता हुए एक इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर का शव मिला है.  पटना के बेउर जेल इलाक़े में संदिग्ध स्थिति में मंगलवार को शव बरामद किया गया. बैंक मैनेजर का नाम अभिषेक वरुण बताया जा रहा है जो कि पटना के कंकड़बाग इलाक़े का रहने वाला है. उनका शव एक कुएं में मिला है. वहीं शव पर स्कूटी पर है जिसे देखने से लगता है कि वह गाड़ी सहित कुएं में गिर गए थे. 


एक दिन पहले रामकृष्ण नगर इलाक़े में एक पार्टी में वे फ़ैमिली के साथ गए थे. सोमवार रात 10 बजे अपनी पत्नी और बच्चे को घर भेज वो पार्टी में ही रुक गए. परिजनों के अनुसार  रात करीब एक बजे पत्नी को फ़ोन करके बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है जिसके बाद अभिषेक वरुण का फ़ोन ऑफ़ हो गया. अभिषेक के फ़ोन ऑफ़ होने के बाद उसके परिजन और उसकी पत्नी तमाम अस्पतालों में खोजने लगी लेकिन कहीं भी अभिषेक नहीं मिला.


मंगलवार की सुबह अभिषेक की डेड बॉडी पटना के बेउर इलाक़े में मिली. शव मिलने की वजह से इलाक़े में सनसनी का माहौल है. पटना के कंकड़बाग में एफ़आइआर संख्या 642/25 अभिषेक की गुमशुदगी के नाम से दर्ज कराई थी. वहीं शव मिलने के बाद पुलिस अब छानबीन में जुटी हुई है. 

अनिल की रिपोर्ट