Bihar Crime: जमुई पुलिस का नक्सलियों पर करारा वार! बरहट की धरती से दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, धमाकों और हमलों में थे वांछित
Bihar Crime: नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बार फिर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।...

Bihar Crime: नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बार फिर जमुई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के बरहट थाना क्षेत्र से दो कुख्यात वांछित नक्सलियों — हरि यादव और नरेश यादव — को पुलिस ने एक ताबड़तोड़ कार्रवाई में धर दबोचा। ये दोनों नक्सली पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे थे और पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे।जमुई पुलिस अधीक्षक मदन आनंद ने आज दोपहर अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के करमटांड़ गांव में इन दोनों नक्सलियों की गतिविधि देखी गई है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।
एसपी मदन आनंद के नेतृत्व में गठित टीम में बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव, STF चीता प्रभारी नेसार आलम, एसआई सावन कुमार और दर्जनों अन्य जवान शामिल थे। टीम ने करमटांड़ गांव में सटीक कार्रवाई करते हुए दोनों कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार नक्सलियों पर वर्ष 2009 में विस्फोटकों की मदद से सरकारी स्कूल उड़ाने, सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने और अन्य संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं। दोनों पर बरहट थाना क्षेत्र में कई गंभीर आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।
एसपी ने इस उल्लेखनीय कार्रवाई के लिए छापेमारी टीम की सराहना की और सभी जवानों को जल्द ही सम्मानित करने की घोषणा की। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा बलों का मनोबल और आम लोगों का भरोसा दोनों ही मजबूत हुआ है।
सुमित सिंह की रिपोर्ट