Bihar Crime: तालिबानी कहर, प्रेमी युगल को अवैध संबंध के शक में सिर मुंडवाकर कालिख पोत पूरे गांव में घुमाया गया, खूंटे से बांधकर बेरहमी से पीटा
Bihar Crime:इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को तालिबानी सजा दे डाली। ...

Bihar Crime:इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को तालिबानी सजा दे डाली। कटिहार ज़िले के फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत अंतर्गत भोकू आदिवासी टोला के ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के शकील और सुनीता के बीच अवैध रिश्ता था। इसी आरोप में दोनों को पकड़ कर सिर मुंडवा दिया गया, चेहरे पर कालिख पोती गई और पूरे गांव में जुलूस की तरह घुमाया गया।
यही नहीं, दोनों को एक खूंटे से बांध कर घंटों तक जमकर पीटा गया। ग्रामीणों की इस क्रूरता की सूचना जब पुलिस को मिली तो फलका थाना की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और प्रेमी युगल को भीड़ के चंगुल से मुक्त करवाया। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका प्राथमिक इलाज कराया जा रहा है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी बड़ी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।
कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पूरी तरह से कानून को हाथ में लेने का मामला है। दोषियों की पहचान कर ली गई है और सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि न्याय केवल कोर्ट कर सकता है, न कि भीड़।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह