LATEST NEWS

Crime In Katihar: पहले पार्टी, फिर मर्डर, दोस्त ने दोस्त हीं रची थी हत्या की साजिश, ब्याज पर पैसे देने वाले शख्स के मर्डर का पुलिस ने कर दिया खुलासा

कटिहार ब्याज में रुपया देने वाले एक शख्स के दोस्तों ने ही उससे ब्याज पर रुपया लेकर उसकी हत्या की सुपारी दे दी थी। प्राणपुर थाना क्षेत्र की घटना में पीड़ित उत्तम मंडल की जान तो बच गई है, मगर अब भी गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है।

 Katihar First party  then murder
पहले पार्टी, फिर मर्डर- फोटो : Reporter

Crime In Katihar:  कटिहार पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े एक अनोखे मामले का खुलासा किया है। इस मामले में ब्याज में रुपया देने वाले एक शख्स के दोस्तों ने ही उससे ब्याज पर रुपया लेकर उसकी हत्या की सुपारी दे दी थी। प्राणपुर थाना क्षेत्र की घटना में पीड़ित उत्तम मंडल की जान तो बच गई है, मगर अब भी गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है।

इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 8 फरवरी को प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर में खाद बीज कारोबार से जुड़े उत्तम कुमार मंडल को घर से बुला कर दो गोली मार दी गई थी। पुलिस ने जांच करते हुए एनुल हक को गिरफ्तार किया है।

एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि इनामुल हक और एनुल हक ने उत्तम मंडल से कर्ज के रूप में 2 लाख और 5.15 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे, जिसे ये दोनों बाद में चुकाना नहीं चाह रहे थे। जिस पर एनुल हक और इनामुल हक ने इसी रुपए से एक कॉन्ट्रैक्ट शूटर को बुलाया और उत्तम मंडल को घर से बुलाकर कॉन्ट्रैक्ट किलर से गोली मरवा दी।

पुलिस ने इस मामले से जुड़े एनुल हक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस घटना में शामिल शूटर और इनामुल हक अभी तक फरार हैं। उत्तम मंडल को एक गोली गले में लगी, जबकि दूसरी गोली उंगली को चीरती हुई निकल गई। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अन्य आरोपी और फरार शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह




Editor's Picks