Bihar Crime: वो किसी और की बीवी थी... फिर भी मिलने आया प्रेमी! रंगे हाथ पकड़े गए आशिक-माशूका, खूंटे से बांध कर ग्रामीणों ने ऐसे किया इंसाफ!

Bihar Crime:एक शादीशुदा महिला कविता कुमारी और उसके चचेरे देवर जीत कुमार साह को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके बाद जो हुआ, वो एक इश्क की कहानी को पंचायती अदालत में सजा-ए-ऐलान में बदल गया।...

lover caught red handed
इश्किया कांड में पंचायत का सजा-ए- एलान- फोटो : reporter

Bihar Crime:एक शादीशुदा महिला कविता कुमारी और उसके चचेरे देवर जीत कुमार साह को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके बाद जो हुआ, वो एक इश्क की कहानी को पंचायती अदालत में सजा-ए-ऐलान में बदल गया।कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के पंचवर्गा गांव में मंगलवार की रात एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 

तीन साल पहले कविता की शादी टिंकू साह से हुई थी, और दोनों की एक डेढ़ साल की मासूम बेटी भी है। लेकिन इस रिश्ते के पीछे छुपा था एक और रिश्ता—चोरी-छिपे चल रहा था प्यार का खेल।

कविता, अपने पति की गैरमौजूदगी में, अपने चचेरे देवर जीत से दिल लगा बैठी थी। मंगलवार को जब गांव में सब सो रहे थे, उसी वक़्त कविता ने प्रेमी जीत को बुला लिया। लेकिन किस्मत ने धोखा दिया> कविता के नाना ने खुद दोनों को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। देखते ही देखते हल्ला मच गया और पूरा गांव इकट्ठा हो गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई कर घर के अंदर खूंटे से बांध दिया। सरेआम हुए इस ‘इश्किया कांड’ को लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, और कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया।

मामला पंचायत में पहुंचा, जहां कविता और उसके पति टिंकू ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म करने का ऐलान कर दिया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई—कविता अब जीत के साथ रहने की जिद पर अड़ी है, जबकि जीत की शादी 3 अगस्त को किसी और से तय है।

अब यह एक इश्क का मामला नहीं, बल्कि तीन परिवारों और एक मासूम बच्ची के भविष्य का सवाल बन गया है। गांव की गलियों में बस एक ही चर्चा है "ये मोहब्बत थी या बर्बादी का खेल?"कविता ने जिस रिश्ते को छोड़ा, वो टूट गयाि जिसको अपनाना चाहा, वो खुद उलझनों में है..अब देखना है कि पंचायत का अगला फैसला इश्क की इस अदालत में क्या इंसाफ लाएगा?

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह