Bihar Crime: हथियार लहराकर सोशल मीडिया पर भोकाल बनाना पड़ा भारी, दो युवकों को पुलिस ने दबोचा

Bihar Crime: सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर भोकाल बनाने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है। ...

waving weapons
भोकाल बनाना पड़ा भारी- फोटो : reporter

Bihar Crime: सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर भोकाल बनाने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब कटिहार सहायक थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों युवक खुलेआम देसी कट्टा लहराते नज़र आ रहे थे।

सहायक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान दिलीप कुमार, निवासी सहायक थाना क्षेत्र, और राहुल कुमार, निवासी पूर्णिया, के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने में किया गया था।

एसपी शिखर चौधरी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की और आम लोगों से अपील की कि यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह के हथियारबाज़ी वाले वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट या वायरल करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा, "इस तरह की हरकतें समाज में भय और अराजकता फैलाने की कोशिश होती हैं, जिसे पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी।"

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है कि हथियार कहां से आया और वीडियो वायरल करने का मक़सद क्या था। शुरुआती जांच में यह मामला गैंग कल्चर और सोशल मीडिया पर दबदबा बनाने की कोशिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर ‘भोकाल’ बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह