Katihar Police: कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने पोठिया थाना पुलिस द्वारा एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की पिटाई की घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने पुष्टि की है कि पोठिया थाने की गश्ती गाड़ी में मौजूद चार पुलिसकर्मियों और एक निजी चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस गाड़ी में सहायक उप निरीक्षक केदार प्रसाद यादव, महिला सिपाही प्रीति कुमारी, गृह रक्षक सिकंदर राय, गृह रक्षक राज किशोर महतो और निजी चालक बमबम कुमार शामिल थे, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। केदार प्रसाद यादव और प्रीति कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि सिकंदर राय और राज किशोर महतो को एक साल के लिए उनके कर्तव्यों से निलंबित कर दिया गया है। पोठिया थाना वाहन के चालक बमबम कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोढ़ा अनुमंडल के डीएसपी सदर 2 धर्मेंद्र कुमार को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का भी आदेश दिया गया है।
बता दें कि कल पोठिया थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती वाहन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त अनिल वास्की की बेवजह पिटाई कर दी थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह