Katihar Crime: सेवानिवृत शिक्षिका के घर में डकैती, घर में घुसकर अपराधियों का तांडव
Katihar Crime: नकाबपोश बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर में घुसकर बंदूक के बल पर डकैती की है।

Katihar Crime: कटिहार में अपराधियों ने एक बार फिर से आतंक मचाया है। नकाबपोश बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर में घुसकर बंदूक के बल पर डकैती की। इस घटना में डकैतों ने तारा रानी के घर से बीस हजार रुपये नकद और गोदरेज में रखे आभूषण लूट लिए। यह घटना कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हरी गांव में हुई। परिजनों द्वारा शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
कदवा थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत शिक्षिका के घर हुई। इस घटना में चार नकाबपोश डकैतों ने शिक्षिका तारा रानी दास के घर में घुसकर लूटपाट की। यह घटना उस समय हुई जब तारा रानी दास का पति, जो एक सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी हैं, गाय को घास दे रहे थे। अचानक चार नकाबपोश अपराधी घर में घुस आए और पति को पकड़कर उनके हाथ पीछे बांध दिए।
डकैतों ने पहले पति को धमकाया और फिर घर के अंदर जाकर नगद 20 हजार रुपये और आभूषण लूट लिए। जब तारा रानी दास की बेटी ने डर के मारे गोदरेज की चाबी दी, तब डकैतों ने उसे खोलकर आभूषण भी चुरा लिए। इस दौरान आसपास के लोग हंगामा सुनकर इकट्ठा हो गए, जिससे एक डाकू ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।
घटना की सूचना मिलने पर कदवा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घंटों तक जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। छानबीन के दौरान एक कारतूस भी बरामद हुआ। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया, लेकिन फिर भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह