Bihar Crime: पिता को जिंदा जलाने की कोशिश, बेटे ने रिश्ते को आग में झोंका, ग्रामीणों ने बचाई बुज़ुर्ग की जान
Bihar Crime:पिता वो होता है जो बेटे के लिए दुनिया से लड़ जाता है,लेकिन जब वही बेटा दुनिया के सामने अपने पिता को जलाने की कोशिश करे तो...

Bihar Crime:एक ऐसी रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पिता-पुत्र जैसे सबसे पवित्र रिश्ते को भी कलंकित कर दिया। बिहार के मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नंबर 5 में एक सनकी बेटे ने अपने ही जिंदा पिता को आग में झोंकने की कोशिश की।
मितन कुमार नामक युवक का अपने पिता गोविंद राम से किसी घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि मितन ने पास की दुकान से ज्वलनशील पदार्थ खरीदा और पिता के शरीर पर उड़ेल कर आग लगाने की कोशिश की।
घटना की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि अगर ग्रामीण समय पर नहीं पहुंचते, तो शायद आज एक बुज़ुर्ग की चीखें ही उसकी अंतिम गवाही होतीं।जली हुई चमड़ी, जली हुई रिश्तेदारी गोविंद राम की पीठ, हाथ और पैर झुलस गए हैं।वहीं हमलावर बेटे मितन कुमार के हाथ भी जल गए, क्योंकि आग की चपेट में वो भी आया।
घायल पिता को पहले शंकरपुर पीएचसी में भर्ती किया गया, फिर गंभीर हालत को देखते हुए JNKT मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा रेफर किया गया।घटना के बाद ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।शंकरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे मितन कुमार को हिरासत में लेकर थाने ले गई।अब उस बेटे से पूछताछ की जा रही है, जिसने रिश्ते को राख में बदलने की हद पार कर दी।