LATEST NEWS

Madhepura Crime:डॉक्टर के पास जा रही युवती की गोली मारकर हत्या,मौत से सहमे परिवारवाले , उधर मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटा प्रशासन

Madhepura Crime: मधेपुरा में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवती की गोली मार कर हत्या कर दी। युवती पिता के साथ डॉक्टर के पास जा रही थी....

Madhepura Crime
मौत से सहमे परिवारवाले - फोटो : social Media

Madhepura Crime:पिता के साथ डॉक्टर के पास जा रही बेटी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने किया शूट। यह घटना मधेपुरा जिले में हुई, जहां एक युवती, हिना कुमारी, अपने पिता के साथ इलाज के लिए जा रही थी। हिना की उम्र 25 वर्ष थी और वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

जब हिना और उनके पिता मनोज कुमार झा एनएच-107 पर बुधमा चौक के पास पहुंचे। मनोज कुमार झा मुरलीगंज के गरौदिया दुकान के कैशियर हैं और वे अपनी बेटी को डॉक्टर के पास ले जा रहे थे क्योंकि उसे दाहिने हाथ में दर्द था।

जैसे ही वे बुधमा चौक के पास पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने हिना पर गोली चला दी। गोली उसकी पीठ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और दोनों को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, हिना को बचाया नहीं जा सका और उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी प्रवेंद्र भारती और भर्राही थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है। प्रारंभिक जांच में यह भी कहा गया कि अपराधी संभवतः किसी अन्य व्यक्ति को निशाना बनाने आए थे लेकिन गलती से हिना को गोली लग गई।

मनोज कुमार झा ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और उन्हें यह समझ नहीं आया कि गोली किसने चलाई। हिना तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी और रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने वाली थी।



Editor's Picks