Bihar Crime News: बीमा के 50 लाख रुपए के लिए बिहार के शख्स ने की अपने पिता की हत्या, मर्डर के 7 महीने बाद खुला हैरान कर देने वाला राज
Bihar Crime News: बीमा के 50 लाख रुपए के लिए बिहार के शख्स ने अपने पिता की हत्या कर दी। पिता की मौत के बाद आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। घटना के 7 महीने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।

Bihar Crime News: बाप बड़ा ना भईया सबसे बड़ा रुपय्या...इस वाक्या को सही साबित करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां बिहार के एक शख्स ने बीमा के 50 लाख रुपए पाने के लिए अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पिता के मर्डर के 7 महीने बाद मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे पिछले 7 महीने से पुलिस को गुमराह कर रहा था हालांकि की गहराई से जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है।
बेटे ने ली पिता की जान
दरअसल, आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी, ताकि वह उनके बीमा की राशि हड़प सके। इस सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए कासना कोतवाली पुलिस ने सात महीने की गहन जांच के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार के मुताबिक, मृतक प्रकाश बोसक मूल रूप से बिहार के किशनगंज के रहने वाले थे और अपने परिवार के साथ सिकंदराबाद के बिस्वाना गांव में रहते थे।
हत्या को दिया गया था अज्ञात हमले का रूप
8 अगस्त 2024 को कासना कोतवाली क्षेत्र के जंगल में उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उनके बेटे संतोष ने पुलिस में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। जांच के दौरान पता चला कि खुद संतोष ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी, ताकि वह उनके जीवन बीमा की राशि हासिल कर सके।
लोन और आर्थिक तंगी बनी हत्या की वजह
पुलिस जांच में पता चला कि प्रकाश बोसक और उनके बेटे संतोष ने वर्ष 2022 में एक निजी बैंक से करीब 12.5 लाख रुपये का होम लोन लेकर बुलंदशहर में घर खरीदा था। इसकी मासिक किस्त 12,500 रुपये थी, जिसे चुकाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था। इस वजह से उन्होंने दूसरी फाइनेंस कंपनी से 21 लाख रुपये का लोन लिया, जिससे उन्होंने पुराना होम लोन चुकाया और शेष 7.69 लाख रुपये मसाला पैकेजिंग के अपने व्यवसाय में लगा दिए। इस लोन के तहत मृतक प्रकाश का 60% जीवन बीमा था, और इसकी मासिक किस्त 27,000 रुपये थी। कुछ महीनों तक किस्त भरने में कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन धीरे-धीरे पैसों की तंगी बढ़ने लगी। इसी दौरान संतोष को पता चला कि उसके पिता के पास 25-25 लाख रुपये के दो जीवन बीमा पॉलिसी हैं, जिनकी नॉमिनी उसकी मां थी।
50 लाख पाने के लिए पिता की हत्या
आर्थिक संकट से घिरे संतोष ने अपने पिता की हत्या करने की साजिश रची। योजना के तहत उसने चाकू से गोदकर अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी, ताकि बीमा की 50 लाख रुपये की रकम हासिल कर सके। पुलिस के अनुसार, पिता की हत्या के बाद संतोष ने जल्दी ही उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और तीन महीने के भीतर बीमा की पूरी राशि अपनी मां के खाते में ट्रांसफर करवा ली। बीमा की बड़ी रकम मिलने पर पुलिस को शक हुआ और जब मामले की बारीकी से जांच की गई, तो साजिश का पर्दाफाश हो गया। हिरासत में लेने पर आरोपी संतोष ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।