पटना निवासी सरकारी कर्मचारी ने नाबालिक लड़के को बनाया अपनी हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना निवासी सरकारी कर्मचारी ने नाबालिक लड़के को बनाया अपनी हव
सरकारी कर्मचारी ने नाबालिक लड़के को बनाया अपनी हवस का शिकार- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार के बेगूसराय स्थित नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले PHED सरकारी आवास से एक 52 वर्षीय शख्स मो. अब्दुल मजिद को पुलिस ने गिरफ्तार किए गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अब्दुल मूल रूप से पटना के करबला, थाना फुलवारीशरीफ का रहने वाला है.PHED विभाग में बतौर चपरासी कार्यरत मजिद PHED सरकारी आवास, बेगूसराय में रह रहा था. इसी दौरान चपरासी द्वारा एक नाबालिग लड़के के साथ यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगा जिसकी सूचना नगर थाना को मिली. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित और आरोपी दोनों का मेडिकल जांच सदर अस्पताल बेगूसराय में कराया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

नाबालिक से किया दुष्कर्म 

यह सनसनीखेज वारदात 6 मई को पुलिस के सज्ञान उस वक़्त आई जब पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके नाबालिग बेटे को PHED में कार्यरत चपरासी मो. अब्दुल मजिद बहला-फुसलाकर अपने सरकारी आवास में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने न केवल आसपास मौजूद लोगों और पीड़ित के परिजनों से पूछताछ की गई. पुलिस ने बाकायदा पीड़ित नाबालिग को विश्वास में लेकर पूछताछ कर सच्चाई जानने के बाद घटनास्थल की जांच FSL टीम से कराई गई. बल्कि बाकायदा आरोपी के सरकारी आवास को भी खंगाला और तमाम साक्ष्य इकट्ठा करते हुए आरोपी मो. अब्दुल मजिद को हिरासत में लेते हुए सदर अस्पताल बेगूसराय ले कर चली गई. 

Nsmch