Patna Crime - पटना में अभी अभी बैटरी और सेल्फ बनाने वाले दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप, घायल की हालत नाजुक

Patna Crime - पटना में अपराधियों ने बैटरी और सेल्फ बनाने वाले दुकानदार को मार दी है। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

Patna Crime - पटना में अभी अभी बैटरी और सेल्फ बनाने वाले दुक
गाड़ी मैकेनिक को मारी गोली- फोटो : रजनीश

Patna - पटना सिटी में एक बार फिर अपराधियों का आतंक देखने को मिला है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधियों ने एक दुकानदार को निशाना बनाते हुए उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस घटना में दुकानदार के शरीर में तीन गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यह वारदात नदी थाना क्षेत्र के जेठूली में हुई।

बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बैटरी और सेल्फ बनाने वाले दुकानदार बासो मिस्त्री को गोली मारी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बासो को दो गोलियां सीने में लगी हैं, जबकि तीसरी गोली छूकर निकल गई। वारदात के समय बासो अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। गंभीर रूप से घायल बासो मिस्त्री को तुरंत एनएमसीएच (NMCH) ले जाया गया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया है।

पुलिस जांच में जुटी

फतुहा के डीएसपी ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि बासो मिस्त्री जेठूली पंचायत के वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य भी हैं। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। फिलहाल, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले के पीछे क्या कारण था।

रिपोर्ट - रजनीश यादव